बॉलीवुड के हीमैन कहे जाने वाले दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र का निधन 24 नवंबर को हुआ था। हाल ही में उनकी पत्नी और सांसद हेमा मालिनी ने दिल्ली और मथुरा में प्रेयर मीट रखी थी। अब सोशल मीडिया पर धर्मेंद्र का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसको उनका आखिरी वीडियो बताया जा रहा है। यह वीडियो उनकी आखिरी फिल्म इक्कीस के सेट का है, जिसे शूट के आखिरी दिन रिकॉर्ड किया गया था। वीडियो में धर्मेंद्र कहते नजर आ रहे हैं, “मैडॉक फिल्म्स का हिस्सा बनकर मैं बहुत खुश हूं। फिल्म की टीम और कैप्टन शानदार हैं और फिल्म बहुत बेहतरीन तरीके से पूरी हुई है।” उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि इंडिया और पाकिस्तान दोनों को यह फिल्म देखनी चाहिए। आज शूटिंग का आखिरी दिन है। आई लव यू ऑल। अगर मुझसे कोई गलती हुई हो, तो माफ करना।” वीडियो के आखिर में धर्मेंद्र मुस्कुराते हुए दिखाई देते हैं। फिल्म इक्कीस अरुण खेत्रपाल की कहानी पर आधारित है इक्कीस एक वॉर ड्रामा फिल्म है, जो सेकेंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है। अरुण खेत्रपाल भारत के सबसे युवा परमवीर चक्र विजेता थे, जिन्होंने 1971 के भारत–पाक युद्ध में असाधारण वीरता दिखाई थी। फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा अरुण खेत्रपाल की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि धर्मेंद्र उनके पिता बने हैं। अगस्त्य नंदा की यह पहली थिएटर रिलीज फिल्म होगी। इससे पहले वे जोया अख्तर की ‘द आर्चीज’ में नजर आ चुके हैं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म इक्कीस का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और इसे दिनेश विजन के मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। इसकी स्क्रिप्ट श्रीराम राघवन, अरिजीत बिस्वास और पूजा लाधा सुरती ने लिखी है।


