लुधियाना | तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के सम्मान में एमबीडी नियोपोलिस मॉल ने एक शाम की मेजबानी करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान स्थानीय प्रतिभाशाली कलाकारों ने मनमोहक तबला प्रदर्शन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय शास्त्रीय संगीत में उस्ताद जाकिर हुसैन के अद्वितीय योगदान की हार्दिक सराहना के साथ की गई। उनकी ताल में महारत और ग्लोबल दर्शकों से जुड़ने की क्षमता को बड़े चाव से याद किया जाता था। कलाकारों ने उस्ताद की प्रतिष्ठित शैली से प्रेरित रचनाएं प्रस्तुत करके श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का समापन कलाकारों के खड़े होकर अभिनंदन के साथ हुआ, जो पीढ़ियों से दर्शकों पर उस्ताद जाकिर हुसैन की कलात्मकता के स्थायी प्रभाव को रेखांकित करता है।