ऊना में श्रद्धालुओं ने गाड़ी चोरी करते वक्त चोर पकड़ा:कमर से देसी कट्टा बरामद, पंजाब का रहने वाला आरोपी

हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पीर निगाह में उस समय हड़कंप मच गया, जब श्रद्धालुओं ने एक युवक बाइक चोरी करते वक्त और हथियार सहित धर दबोचा। यह घटना वीरवार देर रात की है। पंजाब के लुधियाना जिले के समराला तहसील निवासी गुरसेवक सिंह अपने मामा के लड़के चरणजीत के साथ माथा टेकने पीर निगाह आए थे। शाम को मंदिर के बाहर खड़ी उनकी बाइक के पास एक व्यक्ति संदिग्ध गतिविधियां कर रहा था। जब दोनों ने उसे रोका तो उसके साथियों ने हमला कर दिया और भागने लगे। इस दौरान गुरसेवक व चरणजीत ने पीछा कर एक युवक को धर दबोचा, जिसने अपनी कमर से देसी कट्टा निकाल कर दोनों युवकों को पकड़ने की कोशिश की। पंजाब के नवांशहर निकला आरोपी
आरोपी की पहचान हरजिन्द्र सिंह निवासी गांव पैली, तहसील बलाचौर, जिला नवांशहर नगर, पंजाब के रूप में हुई है। शिकायतकर्ता गुरसेवक सिंह ने बताया कि जब इन्होंने एक युवक को उनकी बाइक से छेड़छाड़ करते हुए रंगे हाथ पकड़ा तो उस युवक के साथियों ने उन पर हमला करने की कोशिश की, तो गुरसेवक सिंह और चरणजीत ने भागते हुए एक आरोपी को काबू कर लिया, जो अपनी कमर से देसी कट्टा निकालने की कोशिश कर रहा था। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई, और मौके पर पहुंची टीम ने आरोपी युवक को हथियार सहित हिरासत में लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरिन्द्र शर्मा का कहना कि पुलिस ने मामले के संबंध में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। एएसपी ऊना ने कहा कि आरोपी से पूछताछ के दौरान यह जानने का प्रयास किया जायेगा कि यह इस क्षेत्र में चोरी के उद्देश्य से आया था या इसके पीछे इसकी कोई और मंशा थी।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *