पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और एक्स रोडीज कंटेस्टेंट श्रेया कालरा हाल ही में कॉन्सर्ट के एक वीडियो से विवादों से घिर गईं। श्रेया ने कॉन्सर्ट से एक वीडियो पोस्ट की थी, जिसमें वो दोस्त और मॉडल विवेक केसारी के कंधों पर बैठीं कॉन्सर्ट एंजॉय करती नजर आई थीं। वीडियो सामने आने के बाद लोगों ने उनके किरदार पर भद्दे कमेंट्स करते हुए आरोप लगाए कि वो बॉयफ्रेंड ऋषभ जायसवाल को धोखा दे रही हैं। लगातार हो रही ट्रोलिंग के बीच अब श्रेया ने भड़कते हुए मामले पर चुप्पी तोड़ी है। श्रेया कालरा ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से लिखा है, यह सच में हैरान करने वाली बात है कि आप में से कुछ लोग बिना एक भी सच्चाई जाने, किसी महिला को कितनी जल्दी जज करने लगते हैं। आप सिर्फ 5 सेकेंड का एक क्लिप देखते हैं और सोच लेते हैं कि आपको मेरे चरित्र पर सवाल उठाने, मुझे गालियां देने और मेरी जिंदगी के बारे में मनगढ़ंत कहानियां बनाने का हक है? आगे उन्होंने लिखा है, ‘मैं यह साफ कर देना चाहती हूं, विवेक (वीडियो में दिख रहे शख्स) मेरे लिए बिल्कुल भाई जैसा है। मेरी जिंदगी में जो लोग सच में मायने रखते हैं, वे यह बात जानते हैं। अगर आप नहीं जानते, तो वह आपकी समस्या है। कब से महिलाओं को अपने रिश्तों के अलावा दोस्ती या दूसरे रिश्ते रखने की इजाजत नहीं है? कब से किसी के कंधे पर हाथ रखना चरित्र का सर्टिफिकेट बन गया?’ अपनी पोस्ट के आखिर में श्रेया ने लिखा, ‘ऑनलाइन किसी महिला के बारे में बकवास करना बहुत आसान है। लेकिन यकीन मानिए, इससे मेरे बारे में नहीं, आपके बारे में ज्यादा पता चलता है। मैं अब चुप नहीं रहूंगी। अपनी सोच और बकवास मेरी जिंदगी पर थोपना बंद कीजिए।’ श्रेया के अलावा उनके बॉयफ्रेंड ऋषभ जायसवाल ने भी इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा है, दोस्तों, यह एक निजी मामला है और सच कहें तो इसे बेवजह बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जा रहा है। इंटरनेट पर बिना पूरी जानकारी के अपनी राय बना लेना बहुत आसान होता है। लेकिन मैं एक बात बिल्कुल साफ कर देना चाहता हूं, श्रेया मेरे लिए सिर्फ एक दोस्त से बढ़कर है और हमेशा रहेगी। उसने मुझे हमेशा सम्मान दिया है और अच्छा महसूस कराया है। आगे उन्होंने लिखा, ‘विवेक हम दोनों के लिए परिवार जैसा है, वह हमारे लिए भाई है। इस स्थिति में कुछ भी गलत या सवाल उठाने लायक नहीं है, और कभी था भी नहीं। अगर यह हमारे लिए कोई बड़ा मुद्दा नहीं है, तो समझ नहीं आता कि दूसरों के लिए यह इतना बड़ा मामला क्यों बन गया है। कृपया उसे नफरत भरे मैसेज भेजना बंद करें।वह इसकी जरा भी हकदार नहीं है।’ बता दें कि ऋषभ जयसवाल पॉपुलर टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में नजर आ चुके हैं। इससे पहले उन्हें रोडीज से फेम मिला था। श्रेया कालरा भी रोडीज कंटेस्टेंट रह चुकी हैं और सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों टी-सीरीज के म्यूजिक वीडियो ऐ गोरी में साथ नजर आ चुके हैं।


