भास्कर न्यूज | अमृतसर ऑल केडर पेंशनर एसोसिएशन की बैठक मदन लाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पेंशनरों की कई मांगों का मौके पर ही निपटारा किया गया। प्रबंधन से मांग की कि सिटी सर्किल में लेखा अफसर पक्के तौर पर नियुक्त नहीं हैं। वहीं सब अर्बन सर्किल के लेखा अफसर को ही अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। इससे कर्मचारियों के काम में रुकावट आ रही है। एसोसिएशन ने मांग की है कि जल्द से जल्द सिटी सर्किल में पक्का लेखा अफसर नियुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार जो 42 किस्तों में बकाया देना चाहती है, वह एक ही किस्त में दिया जाए। इसके अलावा कर्मचारियों पर लगाए 200 रुपए डिवेलपमेंट टैक्स बंद किया जाए। इस मौके पर पूर्व एसडीओ पलविंदर, पूर्व एसडीओ मनोहर लाल, पूर्व एसडीओ बलजीत सिंह, रमेश कुमार, कुलविंदर सिंह आदि मौजूद रहे।


