भास्कर न्यूज | कांटाबाजी ओडिशा प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच ने ओडिशा में रक्त की कमी को देखते हुए एक वृहद रक्तदान शिविर लगाने जा रहा है। मंच ने पुरे प्रांत में 15 दिसंबर से 22 दिसंबर तक 8 दिन के अंदर 250 कैंप के माध्यम से 15000 से अधिक रक्त संग्रह करने जा रहे हैं। ओडिशा के 30 जिलों में 57 सरकारी रक्त भंडार व 31 घरेलू रक्त भंडार अपनी सेवाएं दे रहे हैं। राज्य में प्रतिमाह 45000 से 50000 यूनिट रक्त की खपत है। यानी वर्ष भर में लगभग 5.5 लाख यूनिट, जबकि स्वेच्छा सेवी संगठनों द्वारा वर्ष भर में मात्र 2.5 लाख यूनिट ही संग्रह हो पता है। मंच ने ओडिशा के प्रत्येक संगठन व युवा शक्ति से निवेदन किया कि इस रक्तदान अभियान में आप सभी शामिल हो और रक्तदान कर इस अभियान को सफल बनाएं। कांटाबाजी में शिविर का आयोजन 16 दिसंबर को होगा। यह संगठन 870 शाखाओं के माध्यम से पूरे भारतवर्ष के साथ-साथ विदेश में भी एंबुलेंस एवं शव वाहिनी सेवा, कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर, पोलियो करेक्टिव सर्जरी कैंप, अमृत धारा, कैंसर जागरूकता अभियान, नेत्रदान अंगदान, रक्तदान, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, आपदा राहत कार्य व पुनर्वास के साथ- साथ युवा विकास एवं महिला सशक्तिकरण में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। प्रांतीय अध्यक्ष पराग अग्रवाल व महासचिव प्रतीक अग्रवाल के नेतृत्व पूरे राज्य में होने वाले इस आयोजन को ध्यान में रखते हुए, मारवाड़ी युवा मंच विकास शाखा कांटाबांजी द्वारा आगामी 16 दिसंबर को स्थानीय हरिभवन परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शाखा अध्यक्ष अजय अग्रवाल, सचिव हेमंत अग्रवाल, संयोजक मनीष जैन, सह संयोजक आशीष खेतान, सुमित जैन, नारायण जिंदल, आदित्य अग्रवाल व अन्य इसकी तैयारी में लगे हैं।


