कपूरथला में अर्बन एस्टेट के निवासियों ने बुनियादी सुविधाओं के अभाव में जालंधर रोड पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। शुक्रवार सुबह अर्बन एस्टेट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एडवोकेट अनुज आनंद के नेतृत्व में निवासियों ने सड़क जाम कर धरना दिया। इस प्रदर्शन के कारण जालंधर रोड पर दोनों ओर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही डीएसपी सब-डिवीजन और थाना सिटी की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को सामान्य करने का प्रयास किया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी घटनास्थल पर मौजूद रहे। सुबह करीब 11 बजे अर्बन एस्टेट के निवासी जीटी रोड पर एकत्र हुए और सड़क किनारे दरी बिछाकर धरने पर बैठ गए। उन्होंने पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। हरकत में आया पुडा इसके बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया। पंजाब शहरी नियोजन एवं विकास प्राधिकरण (PUDA) से संबंधित अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। निवासियों का कहना है कि अर्बन एस्टेट को तीन वार्डों में विभाजित होने के बावजूद उन्हें पर्याप्त मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। निवासियों ने बताया कि उनकी मुख्य समस्याओं में खराब सड़कें, खराब स्ट्रीट लाइटें, कचरे की अनियमित सफाई, फॉगिंग जैसी स्वास्थ्य सेवाओं की कमी और आवारा कुत्तों की बढ़ती समस्या शामिल हैं। गैर-राजनीतिक है धरना अर्बन एस्टेट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष एडवोकेट अनुज आनंद ने बताया कि उनका धरना पूरी तरह से शांतिपूर्ण और गैर-राजनीतिक है। उन्होंने कहा कि निवासियों ने सालों से लगातार शिकायतें और पत्राचार किया है, लेकिन बुनियादी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि पुडा (PUDA), मोहाली ने अक्सर उनके पत्रों और अनुरोधों को नजरअंदाज किया है। आनंद ने मांग की कि सड़कें, स्ट्रीट लाइटें, कचरे की सफाई, फॉगिंग और आवारा कुत्तों की समस्या का तुरंत समाधान किया जाए। उन्होंने प्रशासन से धरने के दौरान उपस्थित होकर इन समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करने का आग्रह किया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है, तो आंदोलन जारी रहेगा।