कपूरथला में विदेश भेजने के नाम पर दो युवकों से 6.56 लाख रुपए की धोखाधड़ी की गई। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने तीन ट्रैवल एजेंटों के खिलाफ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पहले मामले में मॉडल टाउन के रहने वाले अजय महाजन ने शिकायत दर्ज कराई। गांव कुलार, शाहकोट के ट्रैवल एजेंट सुखप्रीत सिंह ने उन्हें साइप्रस भेजने के लिए 5.5 लाख रुपए लिए। लेकिन न तो विदेश भेजा और न ही पैसे लौटाए। 28 नवंबर को थाना सिटी पुलिस ने सुखप्रीत सिंह के खिलाफ एफआईआर नंबर 94 दर्ज की। पोलैंड भेजने के लिए मांगे 1.06 लाख दूसरे मामले में मोहल्ला किलेवाला के अमनदीप सिंह ने शिकायत की। शाहकोट के मनप्रीत सिंह उर्फ मनी और दलजीत सिंह उर्फ जीता ने पोलैंड भेजने के लिए दस्तावेजों सहित 1.06 लाख रुपए लिए। इन्होंने भी न तो विदेश भेजा और न ही पैसे वापस किए। पुलिस ने दोनों भाइयों के खिलाफ एफआईआर नंबर 95 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी सब-डिवीजन दीपकरण सिंह ने मामले की पुष्टि की है। अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।


