कपूरथला के युवक से विदेश भेजने के नाम पर 6 लाख रुपए ठग लिए। घटना भानोलंगा गांव की है। युवक की मां रणजीत कौर ने थाना सदर में आज शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, रणजीत कौर ने अपने बेटे गुरप्रीत सिंह को माल्टा (यूरोप का एक देश) भेजने के लिए कुराली के दो ट्रैवल एजेंट भाइयों से संपर्क किया था। आरोपी जुगराज सिंह व सिमरजीत सिंह और अल्लापुर कुराली के रहने वाले हैं, ने युवक को विदेश भेजने का वादा किया था। पीड़ित परिवार ने डॉक्यूमेंट के साथ अलग-अलग समय पर आरोपियों को कुल 6 लाख रुपए दिए। लेकिन आरोपियों ने न तो गुरप्रीत को माल्टा भेजा और न ही पैसे वापस किए। डीएसपी दीपकरण सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपी भाइयों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।