कानपुर में तीन युवकों ने एक युवक को डंडों से जमकर पीटा। पुरानी रंजिश को लेकर मरणासन्न किया। हमले में पुलिस ने युवक की बहन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इसका 2 मिनट 24 सेकेंड का वीडियो भी सामने आया है। इसमें एक युवक कमर से तमंचा निकाल कर पीड़ित को धमकाता है। इसके बाद एक के बाद एक उस पर 19 डंडे बरसाता है। घटना पनकी के शांति नगर की है। सिर और मुंह पर किए कई वार
गोविंद नगर के दबौली पश्चिम निवासी नेहा सैनी ने पनकी थाने में एप्लिकेशन देकर बताया- मेरा भाई मोनू (32) निजी काम से पनकी के शांति नगर नहर के पास गया था। इसी दौरान वहां पहले से घात लगाए बैठे सत्यम उर्फ नन्कू, सुनील और मुकेश ने बिना वजह गाली-गलौज कर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। डंडे से सिर और मुंह पर कई वार किए, जिससे मोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने फोन कर पुलिस बुलाई
पिटाई से मोनू के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। वहां मौजूद लोगों ने पिटाई का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक दबंग कमर से असलहा निकाल कर उसे धमकाता है। डंडे से बुरी तरह पीटता है। वहां कई अन्य लोग भी मौजूद है। घटना के बाद पीड़ित ने 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। CHC कल्याणपुर में घायल को एडमिट कराया
जानकारी मिलते ही पनकी थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और घायल को CHC कल्याणपुर इलाज के लिए भेजा। पुलिस ने पीड़ित कि बहन नेहा सैनी की एप्लिकेशन पर मुकदमा दर्ज किया है। पनकी थाना प्रभारी मनोज भदौरिया ने बताया कि वायरल वीडियो को संज्ञान में लेकर और पीड़ित कि बहन कि तहरीर के आधार पर तीन लोगों पर नामजद मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। ———————– ये खबर भी पढ़िए ‘मैंने जेवर नहीं चुराए, तभी जहर खा रही हूं’:महिला बोली- कोई रास्ता नहीं बचा, कानपुर पुलिस ने हमको उल्टा फंसाया कानपुर में जेवर चोरी का आरोप लगने पर एक महिला ने जहर खा लिया। इससे पहले उसने सुसाइड नोट लिखा। इसमें कहा- मैं चोर नहीं हूं। मुझ पर और मेरे पति पर झूठा आरोप लगाया जा रहा। मेरी सुनने वाला कोई नहीं। ऐसा क्या करूं, जिससे हम दोनों बेगुनाह साबित हो सकें। पढ़ें पूरी खबर…


