सवाई माधोपुर के रणथंभौर में बाघ के हमले से मृत 7 वर्षीय कार्तिक के परिवार को प्रशासन ने आर्थिक मदद का भरोसा दिया है। वन विभाग की ओर से परिवार को 5 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। घटना बुधवार दोपहर की है, जब कार्तिक अपने चाचा दीपक सुमन और दादी के साथ त्रिनेत्र गणेश मंदिर में शादी का निमंत्रण देने गया था। वहां बाघ ने बच्चे पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। शुक्रवार को इंदरगढ़ तहसीलदार राजेंद्र मीणा, वन विभाग के रेंजर जितेंद्र वर्मा, पटवारी ज्ञानचंद और ग्राम विकास अधिकारी संजीव गोयल ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। वन विभाग के रेंजर ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलते ही सहायता राशि दी जाएगी। पूर्व कृषि मंत्री और भाजपा नेता प्रभु लाल सैनी ने भी परिवार से मिलकर सांत्वना दी। उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर में पहले हुई ऐसी ही घटना में 25 लाख रुपए की सहायता दी गई थी। इस परिवार को भी उतनी ही राशि मिलनी चाहिए। सैनी ने अधिकारियों की लापरवाही को इस घटना का कारण बताते हुए कार्रवाई की मांग की। प्रशासन ने मुख्यमंत्री कोष और अन्य सरकारी योजनाओं से भी परिवार की मदद का आश्वासन दिया है। पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी को आवश्यक दस्तावेज तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।