कार की टक्कर से 2 हिस्सों में बटा शरीर:सारंगढ़ में खड़ी ट्रक से जा टकराई बाइक; अलग-अलग हादसों में 2 की मौत, 1 घायल

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में शनिवार रात दो अलग-अलग हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा रायगढ़ जाने वाले मुख्य मार्ग टिमरलगा के पास हुआ। जहां एक अर्टिका कार ने बाइक और स्कूटी को टक्कर मार दी। मामला सिटी कोतवाली थाने का है। जहां बाइक सवार युवक का शरीर हो हिस्सों में बट गया वहीं स्कूटी सवार को गंभीर चोटें आई है। वही दूसरा सड़क हादसा सरायपाली जाने वाले मुख्य मार्ग दानसरा और मानिकपुर के बीच हुआ है। जहां खड़ी ट्रक से एक बाइक सवार जा टकराया जिससे उसकी मौत हो गई। पहली घटना जानकारी के मुताबिक, कार (क्रमांक CG 13 AY 0765) ने पल्सर बाइक (CG 13BD 0372) और स्कूटी को जोरदार टक्कर मारी थी। जिसमें स्कूटी सवार को गंभीर चोट आई और एक बाइक सवार दो हिस्सों मे बट गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर शुरू कर दी है। मृतक हेमंत उरांव (28) महासमुंद के छोटे साजापाली का रहने वाला था। वहीं, गंभीर का इलाज जारी है। दूसरी घटना बाइक सवार रामकुमार सिदार जो की मानिकपुर का रहने वाला था। निजी काम से बाहर गया था। शनिवार रात11 बजे घर के लिए लौट रहा था तभी खड़ी ट्रक से जा टकराया। जानकारी के मुताबिक, ट्रक सड़क किनारे खड़ी थीं और कोई भी लाइट नही जल रहा था। न पार्किंग लाइट और न ही इंडिकेटर जैसे कोई लाइट जिससे पता चल सके की कोई गाड़ी खड़ी है। जिसे मृतक देख नही पाया और हादसा हो गया। फिलहाल दोनों मामलों में सिटी कोतवाली पुलिस जांच में जुटी हुई है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *