जशपुर पुलिस ने एक किराना दुकानदार को अवैध शराब बेचते गिरफ्तार किया है। फरसाबहार क्षेत्र के खुटगांव में किराना दुकान चलाने वाले पंकज कुमार (43) के पास से 24 लीटर 300 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की गई है। मुखबिर की सूचना पर 3 मई को फरसाबहार पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी के घर और दुकान की तलाशी में झारखंड से लाई गई रॉयल व्हिस्की के 18 बोतल (10.8 लीटर), गॉड फादर बीयर के 10 बोतल (6.5 लीटर) और 7 लीटर देशी महुआ शराब मिली। जब्त की गई शराब की कीमत लगभग 9,600 रुपये है। आबकारी एक्ट के तहत हुई कार्रवाई आरोपी के पास शराब के वैध दस्तावेज नहीं मिले। पुलिस ने आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जिले में ऑपरेशन ‘आघात’ के तहत अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान चल रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में अवैध शराब माफिया को बख्शा नहीं जाएगा। मुखबिर तंत्र को मजबूत कर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।