कुल्लू में पर्यटकों के लिए जल्द खुलेगा रोहतांग दर्रा:विधायक गौड़ ने किया निरीक्षण, बोले- मोबाइल टॉयलेट और पार्किंग की होगी व्यवस्था

कुल्लू में रोहतांग दर्रे को पर्यटकों के लिए जल्द ही खोला जा सकता है। स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने शुक्रवार को मनाली प्रशासन और बीआरओ अधिकारियों के साथ मनाली-रोहतांग मार्ग का निरीक्षण किया। विधायक ने पर्यटकों की सुविधा के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने रोहतांग दर्रे और रास्ते में मोबाइल टॉयलेट बनाने की बात कही। साथ ही बीआरओ अधिकारियों को सड़क किनारे से बर्फ हटाने और पार्किंग स्थल बनाने का निर्देश दिया। एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा ने बताया कि निरीक्षण की रिपोर्ट जिलाधीश कुल्लू को भेजी जाएगी। गुलाब बैरियर पर वाहनों की चेकिंग शुरू होगी जिलाधीश के निर्देश मिलने के बाद गुलाब बैरियर पर वाहनों की चेकिंग शुरू होगी। पर्यटकों को पहले मढ़ी और फिर पार्किंग की उपलब्धता के अनुसार रोहतांग की ओर भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा निर्धारित संख्या के अनुसार ही वाहनों को जाने की अनुमति दी जाएगी। बीआरओ ने जिला प्रशासन को मंगलवार को रोहतांग मार्ग बंद रखने का आग्रह किया है ताकि कोठी से रोहतांग तक सड़क चौड़ीकरण और रखरखाव का काम किया जा सके। परिवारों की आजीविका पर्यटन पर निर्भर विधायक ने कहा कि लाखों पर्यटक रोहतांग आते हैं और मनाली घाटी के हजारों परिवारों की आजीविका पर्यटन पर निर्भर है। इसलिए पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देना जरूरी है। उन्होंने कहा कि रोहतांग दर्रा मनाली के पर्यटन का आधार माना जाता है और रोहतांग के नाम पर ही मनाली का पर्यटन चलता है। गुलाबा बैरियर से आगे रोहतांग जाने के लिए गाड़ियों को चेक करने की व्यवस्था की जाती है ताकि यह सुनिश्चित किया जाए कि रोहतांग के लिए गाड़ी ऑनलाइन परमिट लेकर ही जा सके। मनाली का पर्यटन स्थल रोहतांग सैलानियों के लिए ऐसी सैरगाह है जहां पूरा वर्ष पर्यटक बर्फ देख सकते हैं। यही कारण है कि मनाली आनंद वाले पर्यटक रोहतांग जाना नहीं भूलते ।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *