कोटपूतली में राजस्थान दिव्यांग शक्ति संगठन की जिला कार्यकारिणी की बैठक राजमार्ग स्थित मोरीजावाला धर्मशाला में आयोजित की गई। इस बैठक में कोटपूतली, बानसूर, पावटा, बहरोड़, नारायणपुर, नीमराना, विराटनगर और मांढ़न ब्लॉक के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देना था। बैठक की अध्यक्षता करते हुए बाबूलाल खर्रा ने सभी दिव्यांगजनों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेकर संगठन को मजबूत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जिले से अधिकतम भागीदारी संगठन की शक्ति का प्रदर्शन करेगी। आगामी बैठक की तैयारियों को लेकर चर्चा मूलचंद यादव ने आगामी बैठक की तैयारियों पर सदस्यों के साथ विस्तृत चर्चा की। इस दौरान सभी ब्लॉक को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपने का निर्णय लिया गया ताकि कार्यक्रम का सफल आयोजन सुनिश्चित किया जा सके। हम सब एक है का नारा दिया दिव्यांगों की समस्याओं पर विचार-विमर्श करते हुए सुरेंद्र छेपट ने ‘हम सब एक हैं’ का नारा दिया। उन्होंने बताया कि बैठक में संगठनात्मक विस्तार, सदस्यता अभियान और वंचित दिव्यांगों की समस्याओं पर भी विस्तृत चर्चा की गई। उपस्थित दिव्यांगजनों ने एकजुट होकर अपने अधिकारों को और मजबूत बनाने पर जोर दिया। बैठक में ये रहे मौजूद इस अवसर पर बाबूलाल खर्रा, मूलचंद यादव, सुरेन्द्र छेपट, सुबे सिंह सैनी, मुकेश सैनी, रिंकू यादव, महेश सैनी, बालकिशन शर्मा, इन्द्राज सैनी, महेश चौधरी, सुमन कंवर, किरण शर्मा, रुकमणी कुमावत, जगवीर सिंह, मुकेश सैनी, सुभाष योगी, रामरतन कुमावत, जितेन्द्र सिंह, रोहिताश, महेश सराधना, धोलाराम सैनी, राकेश शर्मा, नवीन वर्मा, मनोज स्वामी, अमर सिंह गुर्जर, राकेश रैगर और महेश पलसानियां सहित कई अन्य दिव्यांगजन मौजूद रहे।


