कोडरमा जिले में पिछले 24 घंटों में वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गई। डोमचांच थाना क्षेत्र के घरियाबर गांव में बुधवार को धान रोपाई के दौरान पिता-पुत्री की मौत हो गई। पिता का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा चंदवारा में गुरुवार को एक और दुखद घटना सामने आई। 4 बजे खेत में बिहन निकालने के दौरान वज्रपात से पिता-पुत्र घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल ले जाते समय रास्ते में पुत्र की मौत हो गई। पिता का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। शादी इसी वर्ष फरवरी में हुई थी मृतक की पहचान 25 वर्षीय पवन कुमार के रूप में हुई है। पवन और उनके पिता गोविंद साव घर के पास खेत में धान का बिहन निकाल रहे थे। इसी दौरान जोरदार गर्जन के साथ वज्रपात हुआ। पवन की शादी इसी वर्ष फरवरी में गिरिडीह जिले के बगोदर में हुई थी। वह झुमरीतिलैया शहर के एक शो रूम में नौकरी करता था। बारिश के कारण छुट्टी लेकर पिता के साथ खेती में लगा हुआ था। घटना से पूरे गांव में शोक छा गया है।