गुरुपूर्णिमा पर अखंड पाठ, नशा मुक्ति का संकल्प लिया

भास्कर न्यूज | करही बाजार गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर भगवती मानव कल्याण संगठन द्वारा 5 घंटे के अखंड श्री दुर्गा चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। जिला में संगठन के माध्यम से 7 गांवों में माता भगवती आदिशक्ति जगतजननी जगदंबा एवं परमपूज्य योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज की 5 घंटे का अखंड पाठ व दिव्य आरती क्रम सम्पन्न किये गए। कसडोल नगर के महामाया पारा, बजरंग चौक, ग्राम कोसमसरा, खैरा(ब), बगबुड़ा, दरचुरा, करहीबाजार, रामदैय्या, खैरघट में संगठन ने कार्यक्रम आयोजित कर रहवासियों को नशामुक्त, मांसाहार मुक्त, चरित्रवान, चेतनावान जीवन जीने का संदेश दिया। संगठन जिला अध्यक्ष नेमीचंद पटेल ने बताया कि संगठन द्वारा पूरे जिले भर में व्यापक रूप से अभियान चलाया जा रहा है। आज सबसे बड़ी महामारी नशा है जिससे हर घर तबाह होते जा रहा है उस स्थिति को बदलने के लिए संगठन निरंतर प्रयासरत है। टीम प्रमुख छबिलाल पैकरा, जगमोहन साहू, सुनील पैकरा, योगेश राव, पदुमनाथ साहू, अश्वनी साहू, पोषण निषाद, हेमासागर भोई, दिलेश्वर चक्रधारी ने बताया कि उनके द्वारा सतत गांव-गांव में एक घंटे का आरती क्रम और 5 घंटे के दुर्गा चालीसा पाठ के माध्यम से नशामुक्ति अभियान से लोगों को जोड़ा जा रहा है। यह कार्यक्रम पूर्ण निशुल्क होता है एवं कोई भी व्यक्ति चाहे वह किसी भी जाति संप्रदाय के हो इस कार्यक्रम का आयोजन करवा सकते हैं। इन कार्यकमों के माध्यम से ही जिला में सैकड़ों परिवार अबतक नशामुक्त हुए हैं और यह क्रम निरंतर जारी है। उक्त कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में संगठन के कार्यकर्ता और आमजनों की मौजूदगी रही।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *