मानावाला कलां|हलका जंडियाला गुरु द्वारा गांव वडाला जौहल में एमडी परमजीत कौर निजर और डॉ. रणजीत सिंह निजर के नेतृत्व में स्कूल का नव निर्माण कार्य शुरू करवाया गया। सबसे पहले गुरुद्वारा के ग्रंथी बाबा भूपिंदर सिंह ने अरदास की तथा उसके बाद स्कूल के निर्माण कार्य की शुरुआत करवाई गई। इस अवसर पर प्रिं. बलजीत कुमार ने कहा कि आने वाले समय में हमारे स्कूल में बच्चों के लिए जल्द से जल्द सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी।