ग्रामीणों को कृषि विभाग ने औषधीय पौधे वितरित किए

भास्कर न्यूज| भेण्डरी नवापारा ग्राम पंचायत भवन भेण्डरी परिसर मे आयोजित विशेष ग्राम सभा मे कृषि विस्तार अधिकारी विजयकांत साहू द्वारा ग्रामीणों को निःशुल्क औषधीय पौधे का वितरण किया गया। जिसमे रीठा 800, सिंदूर 600 सतसवर 600 के पौधों के साथ ही साथ उनकी रोपण तकनीक एवं औषधि गुण के बारे में विस्तार से बताया। किसान खेत की मेडो पर ऐसे पौधे लगाकर अपनी आय बढ़ा सकते हैं। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में व आ रही समस्या के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर सरपंच राजेश्वरी पटेल, जनपद सदस्य विनीता साहू, पूर्व सरपंच प्रीतराम देवांगन, सरपंच प्रतिनिधि आनंद पटेल, उपसरपंच राधे पटेल, सोसायटी अध्यक्ष हेमंत साहू, सचिव छबि विनायक, पंच नंदू सेन, संतोष देवांगन सहित ग्रामीण जन मौजूद थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *