भास्कर न्यूज | लोहंडीगुड़ा चित्रकोट विधानसभा क्षेत्र लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के घाटी के नीचे अंतिम छोर की ग्राम पंचायत चंदेला में चंदेला प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया था। फाइनल मैच आदर्श क्लब चंदेला और ग्रीन गैलेक्सी पालम के बीच खेला गया। समें आदर्श क्लब चंदेला ने ग्रीन गैलेक्सी पालम को हराकर प्रतियोगिता जीती। इस मौके पर चित्रकोट विधायक विनायक गोयल ने खिलाड़ियों से कहा कि क्रिकेट के माध्यम से युवाओं को खेल के प्रति जागरूक करना और प्रोत्साहित करना है। खेल जीवन का अभिन्न अंग है। इससे शारीरिक विकास तो है ही साथ ही व्यक्तित्व का विकास भी होता है। खेल में बेहतर प्रदर्शन आपको एक दिन जिले, राज्य और देश के लिए प्रतिनिधित्व का मौका भी दे सकता है, जिसके लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए। प्रतियोगिता को जीतने वाली टीम को 25 हजार और उपविजेता को 15 हजार रुपए और ट्रॉफी दी गई। प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता के समापन पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नरसिंह ठाकुर, तुलूराम कश्यप, चंद्रभान कश्यप, बसंत कश्यप, भरत कश्यप, उमेंद्र ठाकुर, हेमुधर नाग, चंद्रशेखर ठाकुर, मंगीराम बेंजाम, निलूराम यादव उपस्थित थे।


