घर लौटते समय बदमाशों ने युवक को मारी गोली:प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज से प्रयागराज रेफर, ट्रैक्टर लेनदेन के विवाद की आशंका

प्रतापगढ़ के दिलीपपुर बाजार से बाइक से घर लौट रहे एक युवक को रास्ते में गोली मार दी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद उसे तत्काल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां से प्रयागराज रेफर कर दिया गया। मामला कंधई थाना क्षेत्र के रतनमई गांव का है। कोठियाही गांव के पास हुआ हमला
42 वर्षीय बृजेश प्रताप सिंह, जो पेशे से वाहन चालक हैं, शनिवार देर रात दिलीपपुर बाजार से घर लौट रहे थे। कोठियाही गांव के पास नहर की पटरी पर कुछ अज्ञात लोगों ने उन्हें गोली मार दी। गोली कंधे के नीचे लगने से बृजेश वहीं गिर पड़े। हमलावर मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोग घायल बृजेश को आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्रयागराज रेफर कर दिया। लेनदेन के विवाद पर शक, परिजन नहीं दे सके जानकारी
घटना के बाद परिजन हमलावरों की पहचान या वजह बताने में असमर्थ रहे। हालांकि, क्षेत्र में यह चर्चा थी कि बृजेश प्रताप सिंह ने हाल ही में एक व्यक्ति को ट्रैक्टर बेचा था और इस लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस इस विवाद को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। एंबुलेंस की देरी पर हंगामा
घायल को मेडिकल कॉलेज पहुंचाने के बाद एंबुलेंस की व्यवस्था में देरी होने से मौके पर हंगामा मच गया। एंबुलेंस चालक के देरी से आने और दूसरे मरीज की बुकिंग का हवाला देने पर लोगों ने नाराजगी जताई। मौके पर मौजूद एएसपी दुर्गेश सिंह ने हस्तक्षेप कर घायल को एंबुलेंस से प्रयागराज भिजवाया। पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज की मदद
पुलिस अधीक्षक दुर्गेश सिंह ने बताया कि अभी तक परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है। हमलावरों की पहचान के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस सभी संभावित कारणों की जांच कर रही है, जिसमें ट्रैक्टर लेनदेन का विवाद भी शामिल है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *