चंडीगढ़ में चीफ सेक्रेटरी लगाए गए एच राजेश प्रसाद देर शाम ट्राईसिटी पहुंचे हैं। उन्हें यहां पर गार्ड आफ आनर दिया गया। इसके बाद वह पंजाब राज भवन पहुंचे और वहां पर गर्वनर गुलाब चंद कटारिया से भेंट की है। एच राजेश प्रसाद देर शाम यहां पहुंचे थे, सबसे पहले वह यूटी स्टेट गेस्ट हाउस सेक्टर 6 पहुंचे थे। यहां गार्ड आफ आनर लेने के बाद वह राजभवन पहुंचे और राजपाल से भेंट कर उनकी बेस्ट विशेज ली। वह कल यानि बुधवार आठ अक्तूबर को चंडीगढ़ यूटी के चीफ सेक्रेटरी के तौर पर आफिशियल ज्वाइनिंग कर लेंगे। उन्हें चार अक्तूबर को यहां पर चीफ सेक्रेटरी के तौर पर नियुक्त किया गया था। उन्हें दिल्ली चीफ सेक्रेटरी लगाए गए राजीव वर्मा की जगह नियुक्त किया गया है। कौन हैं एच राजेश प्रसाद
एच राजेश प्रसाद को चंडीगढ़ का नया चीफ सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है। इससे पहले वे जम्मू-कश्मीर में पावर डेवलपमेंट डिपार्टमेंट (PDD) के प्रिंसिपल सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत थे। राजेश प्रसाद अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम-यूनियन टेरिटरी (AGMUT) कैडर के 1995 बैच के IAS अधिकारी हैं। प्रसाद राजीव वर्मा की जगह लेंगे। राजीव वर्मा का 28 सितंबर को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया गया था। इसके बाद 2005 बैच के हरियाणा कैडर के IAS अधिकारी मनदीप बराड़ को चीफ सेक्रेटरी की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। यहां जाने एच राजेश प्रसाद के बार में तीन प्वाइंट में जानकारी