चैत्र नवरात्रि का पहला दिन:डोंगरगढ़ में हजारों भक्तों ने किए मां बम्लेश्वरी के दर्शन; ब्रह्म मुहूर्त में वैदिक-मंत्रोच्चार के साथ हुई मां की पूजा

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध शक्तिपीठ डोंगरगढ़ में चैत्र नवरात्रि का आगाज हो गया है। मां बम्लेश्वरी मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। छोटी और बड़ी बम्लेश्वरी देवी के दर्शन के लिए भक्त रात से ही पहुंच गए थे। ब्रह्म मुहूर्त में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां की विशेष पूजा-अर्चना की गई। पुजारियों ने महाआरती की, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर परिसर ‘जय मां बम्लेश्वरी’ के जयकारों से गूंज रहा है। नवरात्रि के दौरान पंचमी, अष्टमी और नवमी को लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। मंदिर तक जाने वाले मार्गों पर बैरिकेडिंग की गई है। पुलिस बल तैनात किया गया है। पेयजल, चिकित्सा सुविधा और साफ-सफाई की व्यवस्था की गई है। अगले 8 दिनों तक रहेगी विशेष रौनक इस दौरान विशेष अनुष्ठान और हवन होंगे। चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा होती है। पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है। भक्त व्रत-उपवास के साथ मां की अराधना कर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। शक्ति की आराधना का यह पर्व अगले आठ दिनों तक चलेगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *