छत्तीसगढ़ में कथावाचक धीरेन्द्र शास्त्री जल्द करेंगे पदयात्रा:बोले-हिन्दुओं को गुलामी की आदत, बार-बार जगाना पड़ता है; जशपुर में कथा करने की जताई इच्छा

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा चल रही है। वो दो दिन अपना दिव्य दरबार भी लगाएंगे। इससे पहले उन्होंने रविवार को प्रेसवार्ता की, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बताया कि वो जल्द ही छत्तीसगढ़ में पदयात्रा करेंगे। जशपुर में कथा करने की इच्छा भी उन्होंने जताई। उन्होंने बताया- वो 17 नवंबर को दिल्ली से वृंदावन की पदयात्रा पर निकलेंगे। पदयात्रा और हिन्दू जागरण के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हिन्दुओं को गुलामी की आदत लग चुकी है। बार-बार जगाना पड़ता है। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में की गई अपनी आठ देशों की यात्रा के अनुभव भी साझा किए। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा – विदेशों में किसी सब्जेक्ट पर स्टडी की गई हो, तभी मान्यता मिलती है। इसलिए वो जल्द ही पैरा नॉर्मल शक्तियों पर कैम्ब्रिज में जाकर पढ़ाई करेंगे। इसके बाद विदेशों में दरबार लगाएंगे। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 8 अक्टूबर तक रायपुर में रहेंगे। सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। गुढ़ियारी के परिसर को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। इस कार्यक्रम में किसी भी तरह का विवाद ना हो, इसलिए पुलिस के अलावा 5 हजार बाउंसर्स भी तैनात रहेंगे। धर्मांतरण पर बोले – कोई अपनी इच्छा से करें तो काेई बात नहीं पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने छत्तीसगढ़ सरकार से इस दौरान गायों की सुरक्षा के लिए गौ अभ्यारण बनाने की मांग भी की। इसके अलावा धर्मांतरण पर उन्होंने कहा कि कोई अपनी इच्छा से करे तो कोई बात नहीं, इसमें हम कुछ नहीं कर सकते। लेकिन लालच देकर, जबर्दस्ती धर्म परिवर्तन कराने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। मुझे खुशी है कि छत्तीसगढ़ सरकार जल्द इस पर कानून लाने जा रही है। आइ लव मोहम्मद से दिक्कत नहीं, आइ लव महादेव से भी नहीं होनी चाहिए आइ लव मोहम्मद के विवाद पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हमें इससे कोई दिक्कत नहीं। लेकिन ये सब जिन वजहों से किया जा रहा, उससे दिक्कत है। और जो लोग ये कर रहे हैं, उनका ट्रीटमेंट भी सही से किया जा रहा है। जो लोग इसे सही कह रहे उन्हें आगे फिर आइ लव महादेव से भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए। 8 हजार से ज्यादा लोग देंगे सेवा ‘स्व. पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन’ के मीडिया कोऑर्डिनेटर सौरभ कुमार ने बताया कि, आयोजन के दौरान लाखों श्रद्धालु आएंगे। श्रद्धालुओं को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने में बुजुर्गों और दिव्यांगों को परेशानी ना हो, इसलिए 4 से 8 अक्टूबर तक नि:शुल्क 200 ई-रिक्शा चलाया जाएगा। इन रिक्शों से कहीं से भी कथा स्थल तक आना-जाना कर सकते हैं। भक्तों के लिए रोजाना रात 9 और सुबह 10 बजे भोजन (भंडारा) की व्यवस्था नि:शुल्क की गई है। वहीं 8 हजार से ज्यादा लोग सेवा देंगे। यहां खड़ी कर सकेंगे गाड़ियां कथा सुनने के लिए पहुंचने वाली श्रद्धालुओं के लिए समिति ने पॉर्किंग की व्यवस्था की है। साइंस कॉलेज मैदान, कोटा मैदान, डब्ल्यूआरएस कॉलोनी स्थित मैदान में कार-बाइक श्रद्धालु खड़ी कर सकेंगे। इस कार्यक्रम में यह लोग होंगे शामिल कथा सुनने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, कौशल्या देवी साय, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, विजय शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, वीणा सिंह, मंत्रिमंडल के सहयोगी, रायपुर के चारों विधायक सहित निगम, मंडल के सदस्य, नगर निगम की महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकांत राठौर सहित अन्य गणमान्य नागरिक जन शामिल होंगे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *