लुधियाना में क्लासमेट ने फिर से फ्रैंडशिप करने से मना करने पर छत से धक्का देने के मामले में अब नई बात सामने आई है। आरोपी छात्र से तंग आकर छात्रा ने अपना स्कूल भी बदल दिया था। आरोपी छात्र और पीड़ित छात्रा एक साल पहले दसवीं कक्षा में एक ही स्कूल में पढ़ते थे। आरोपी जब उसे ज्यादा परेशान करने लगा तो छात्रा ने घर के नजदीक ही एक निजी स्कूल में 11वीं क्लास में एडमिशन ले लिया। आरोपी छात्रा के नए स्कूल के बाहर आकर भी उसका पीछा करता रहा। आरोपी और पीड़ित छात्रा की फ्रैंडशिप 2024 में ब्रेक हुई। उसके बाद से ही वह उस पर दोबारा फ्रैंडशिप बनाने का दबाव डाल रहा था। छात्र से तंग आकर छात्रा ने घर के पास स्कूल में दाखिला लिया वह स्कूल में उसे तंग करता रहा लेकिन पीड़ित छात्रा ने इस संबंध में न तो कभी स्कूल में शिकायत दी और न ही अपने परिवार को बताया। छात्रा ने 10वीं पास की और घर के नजदीक स्कूल में ही दाखिला ले लिया। छात्रा ने स्कूल बदलते हुए भी परिवार को इस बारे में जानकारी नहीं दी। घर से 10 किलोमीटर दूर जाता था छात्रा को परेशान करने छात्रा हैबोवाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहती है और आरोपी छात्र टिब्बा थाने के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में रहता है। छात्रा जिस स्कूल में पढ़ती है वो आरोपी के घर से 10 किलोमीटर दूर है। आरोपी छात्रा को परेशान करने के लिए अपने घर से आए दिन वहां पहुंच जाता था। आरोपी स्कूल से उसके घर तक पीछा करता रहता था। परिवार को जान से मारने की धमकी देता था आरोपी पीड़ित छात्रा ने अपने परिवार को बताया कि आरोपी उसे एक साल से तंग कर रहा था और उसका पीछा कर रहा था। उसने घर में इसलिए नहीं बताया कि आरोपी उसे रोजाना धमकी देता था कि अगर उसने किसी को बताया तो वो उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए की जा रही छापेमारी मामले की जांच कर रहे एएसआई ओमप्रकाश ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने उसके 2-3 ठिकानों पर रेड भी की है लेकिन वह अभी फरार है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।