अमृतसर| जगत ज्योति सीसै स्कूल रानी का बाग में नवसंवत 2082 और नए सत्र की शुरुआत पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्कूल के डायरैक्टर मुकेश पुरी ने की। मुख्यातिथि के रूप में डॉ. कुंवर विजय प्रताप सिंह मौजूद रहे। डॉ. जेपी शूर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार से हुई। बच्चों ने भजन प्रस्तुत कर माहौल भक्तिमय बना दिया। मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। डायरैक्टर मुकेश पुरी ने सभी अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम में केएल शर्मा, पीएल हांडा और राजेश प्रभाकर विशेष रूप से उपस्थित रहे।