अंतरराष्ट्रीय रामस्नेही सम्प्रदाय के वर्तमान पीठाधीश्वर स्वामी रामदयाल जी महाराज को गुरुवार को छावनी रामद्वारे से भावभीनी विदाई दी गई। आचार्यश्री ने भीलवाड़़ा के लिए प्रस्थान किया। मुकेश कचोलिया, योगेश सोनी एवं दिनेश धनोतिया ने बताया कि जगद्गुरु से पिछले कई सालों से इंदौर की धार्मिक जनता द्वारा पाटोत्सव इंदौर में मनाने की प्रार्थना लगातार की जा रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए आचार्यश्री ने अन्य संतों एवं उपस्थित श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए अपनी स्वीकृति प्रदान की। आगामी दिनों में इस कार्यक्रम की योजना को मूर्त रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर सतीश कचोलिया, प्रदीप परतानी, सुनील जायसवाल, आरडी फ़रकिया, सुरेश हेड़ा, रितेश कृपलानी, रीतेश माहेश्वरी, आशीष सोनी, राजेश चंडक सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।