जगराओं में गंदगी पर भड़के भाजपा नेता:शहर में कई जगह लगे कूड़े के ढेर, एसडीएम बोले- जल्द होगा समस्या का समाधान

पंजाब में जगराओं की सड़कों पर जगह जगह कूडे़ के ढेरों को देख भड़के भाजपा नेता सोमवार को एसडीएम कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल अधिकारियों की लापरवाही के कारण शहरभर में कूडे़ ढेर लगे हुए हैं, जिस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा के मंडल प्रधान टोनी वर्मा ने एसडीएम को बताया कि शहर का कूड़ा इकट्ठा करके धोबीघाट डिस्पोजल रोड के पास, सड़क के बीचोंबीच और झासी रानी चौक, मुख्य बाजारों के पास फेंका जाता है। इस संबंध में नकर कौंसिल अधिकारियों से कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि जगह -जगह लगे कूडे़ के ढेरों से बीमारी फैलने का अंदेशा बना रहता है। एसडीएम से सड़क निर्माण की मांग भाजपा नेताओं ने मंडी कर्ण बोर्ड की खस्ता हाल पड़ी कच्चा मलक रोड का मुद्दा उठाते हुए एसडीएम से मांग की कि इस सड़क को जल्द से जल्द बनाया जाए। भाजपा नेताओं ने कहा कि खस्ता हाल सड़क होने के कारण रोजाना सड़क हादसे होते है। इस दौरान कर्नल इंद्रपाल सिंह धालीवाल (भाजपा जिला अध्यक्ष), डॉ. बीबी सिंगला, संजीव मल्होत्रा, रमन अरोड़ा, विनोद कुमार, बलराम, पंकज, गौरव गुप्ता, पंडित राज शर्मा, पुरषोत्तम राणा व अन्य सदस्य मौजूद रहे। उधर, एसडीएम ने प्रतिनिधि मंडल का आश्वासन दिया है कि जल्द ही समस्या का समाधान कराया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *