जयपुर से चलकर जोधपुर आ रहे इंटरसिटी के इंजन में शनिवार सुबह गोटन स्टेशन से करीब दो किमी पहले धुआं उठने लगा। इससे एकबारगी तो यात्री घबरा गए और बड़ी संख्या में यात्री ट्रेन से नीचे उतर गए। इसके बाद रेलवे की टीम इंजन फैल होने के कारणों की जांच के साथ ऑप्शनल इंजन का इंतजाम करने में जुट गई। साथ ही इस रूट से गुजरने वाली कुछ अन्य गाड़ियों को भी रोका गया। इसके बाद जोधपुर से दूसरा इंजन गोटन के लिए रवाना किया गया, जो करीब 12 बजे गोटन पहुंच गया। वहां इस इंजन की मदद से ट्रेन को एकबारगी रिवर्स जोगी मगरा स्टेशन तक ले जाया गया। तत्पश्चात 12:15 बजे यह ट्रेन फिर से जोधपुर के लिए रवाना हो गई। दूसरी ओर, डीआरएम के निर्देश पर इस घटनाक्रम की जांच के लिए भी टीम गठित की गई है। जो यह पता लगाएगी कि आखिर इंजन फैल होने के कारण क्या रहे? क्या इसमें इंजन मेंटेनेंस से जुड़ी किसी तरह की लापरवाही रही या किसी अन्य वजह से यह घटना हुई? तीन फोटो में देखें पूरा हादसा… गोटन से 4 किलोमीटर हुआ हादसा प्रारंभिक जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 22977 जयपुर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन शनिवार को अपने तय समय सुबह 6 बजे जोधपुर के लिए रवाना हुई। करीब साढ़े नौ बजे के आसपास यह ट्रेन जोगी मगरा से आगे निकली, लेकिन गोटन स्टेशन पहुंचती, इससे दो-तीन किलोमीटर पहले ही इसके इंजन से धुआं उठता नजर आया। इस पर लोको पायलट ने तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। इंजन से धुआं उठता देख ट्रेन में सवार यात्रियों में भी एकबारगी अफरा-तफरी मच गई और वे घबरा कर नीचे उतर गए। रेलवे सूत्रों के अनुसार इंजन में कुछ तकनीकी खराब की वजह से धुआं उठने लगा था। समय रहते ट्रेन रोककर टेक्निकल टीम को मौके पर बुलाया गया है। वहीं रेलवे के आला अधिकारी भी इस घटना के बाद मॉनिटरिंग कर वस्तुस्थिति पर नजर रखे रहे। रेलवे अधिकारी यहां दूसरा इंजन भेजकर ट्रेन को रवाना करने की कोशिश में जुटे रहे।