झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) प्रबंधन समिति के चुनाव के लिए मंगलवार को ‘एसके बेहरा’ टीम ने भी नामांकन कर दिया है। एसके बेहरा ने अध्यक्ष, एसबी सिंह ने सचिव, सौम्या सेन ने कोषाध्यक्ष, राजू शर्मा ने संयुक्त सचिव और उपाध्यक्ष के लिए नंदू पटेल ने नामांकन किया है। कार्यकारिणी सदस्य के लिए श्रवण जजोडिया, नवल किशोर उपाध्याय, गोपाल कृष्ण सहाय, गुरबारी हेंब्रम और मोहम्मद ओजैर ने पर्चा भरा है। जिला कमेटी के लिए प्रवीर कुमार सिंह, अरुण कुमार राय, दिनेश कुमार सिंह, आलोक राय और स्कूल एंड क्लब के लिए शुभम कुमार ने नामांकन किया। इस दौरान निरंजन शर्मा, अशोक जैन, कृष्णा सिंह, डॉ. सुमंत मिश्रा मौजूद थे। बता दें कि अजयनाथ की ‘द टीम’ सोमवार को नामांकन कर चुकी है। अब दोनों में सीधी टक्कर होगी। दोनों गुट जीत के लिए रणनीति बना रहे हैं। जोड़-तोड़ शुरू हो गया है। 18 मई को चुनाव और शाम में मतगणना होगी। नामांकन खत्म, आज दोपहर जारी होगी प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट सत्र 2025-28 के लिए चुनाव होना है। नामांकन भरने का काम सोमवार को खत्म हो गया। प्रत्याशी बुधवार दोपहर एक बजे से तक नाम वापस ले सकेंगे। दोपहर दो बजे प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी होगी। नया एंगल… सचिव पद पर देवाशीष चक्रवर्ती ने बढ़ाई दोनों गुटों की टेंशन पूर्व सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने भी निर्दलीय पर्चा भर दोनों टीमों का टेंशन बढ़ा दी है। बेहरा टीम ने देवाशीष से कोषाध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ने को कहा। वे बैठक से निकल गए। थोड़ी देर बाद सचिव पद के लिए पर्चा भरा।