रांची| झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा विभिन्न विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर (लेक्चरर) के रिक्त पदों (नियमित और बैकलॉग) पर नियुक्ति के लिए सात साल पहले 2018 में वैकेंसी जारी कर अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। लेकिन अभी तक सभी विषयों में नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है। तीन विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आयोग द्वारा प्रोसेस शुरू कर दिया गया है, जिसमें होम साइंस, कॉमर्स और मैथ विषय शामिल है, जिसमें कुल 46 पद है। इंटरव्यू में एक पद के विरुद्ध पांच अभ्यर्थी को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए आमंत्रित किया जाएगा। आयोग द्वारा तीनों विषयों के अभ्यर्थियों का एकेडमिक प्वाइंट जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी जन्मतिथि और रजिट्रेस्शन नंबर का उपयोग कर एकेडमिक प्वाइंट देख सकते है। एकेडमिक प्वाइंट को लेकर किसी अभ्यर्थी को आपत्ति है तो साक्ष्य के साथ 21 अप्रैल तक इमेल के माध्यम से दावा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त ईमेल पर विचार नहीं किया जाएगा। आयोग ने कहा है कि वैसे अभ्यर्थी जो कट ऑफ मार्क्स से अधिक या बराबर अंक का दावा किया है, लेकिन उनका अंक प्रकाशित नहीं किया गया है, वे भी 21 अप्रैल तक ईमेल के माध्यम से आपत्ति दर्ज कर सकते हैं।असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 46 पदोंपर नियुक्ति के लिए प्रोसेस शुरू किया गया है। इसमें मैथ के सबसे अधिक 26 पद है। वहीं कॉमर्स और होम साइंस में 10-10 पद शामिल है।


