जोधपुर के कुड़ी थाने में नए एसएचओ ने संभाला कार्यभार:बोले- मैन टू मैन संवाद उनकी ताकत, थाने में आमजन के साथ सलीके से पेश आएगी पुलिस

जोधपुर कमिश्नरेट के पुलिस इंस्पेक्टर तेजकरण ने कुड़ी पुलिस थाने के नए थाना प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाला। उन्होंने थाने में रात्रि गश्त के दौरान पुलिसकर्मियों को पूरी तरह से मुस्तैद रहने, थाने में आने वाले फरियादी के साथ पुलिस शालीनता से व्यवहार करें इसको लेकर निर्देशित किया। तेजकरण ने कहा कि पिछले घटनाक्रम को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने उन पर जो विश्वास जताया उस पर पूरा खरा उतरने का प्रयास करेंगे। रविवार को पुलिस के लिए सॉफ्ट स्किल डेवलपमेंट ट्रेनिंग भी हुई थी, जिसमें बताया गया था कि किस प्रकार से थाने में आने वाले फरियादियों के साथ व्यवहार किया जाए, उनसे किस तरीके से बातचीत की जाए। इसे अब थाने में लागू करेंगे। जिससे यहां आने वाले किसी भी फरियादी को परेशान नहीं होना पड़े। तेजकरण ने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वो बखूबी जिम्मेदारी निभाएंगे। पूर्व में वह DST पश्चिम में रह चुके हैं इसलिए उन्हें पता है कि किस तरह के लोग अपराध में शामिल है, उन्हें चिन्हित करके कार्रवाई की जाएगी। अपनी कार्यप्रणाली को लेकर कहा कि उनकी कार्यप्रणाली थोड़ी हटकर है। वह गश्त के दौरान कई बार पैदल चलते हैं और मैन टू मैन संवाद करते हैं। जिससे सीधे सूचना मिल सके। कानून व्यवस्था से लेकर सुधार के लिए भी आम लोगों ने राय लेते हैं। जिससे पुलिस और आमजन के बीच का भरोसा कायम रहे। बता दें कि कुछ दिन पूर्व अधिवक्ता से दुर्व्यवहार के मामले में थाना अधिकारी हमीर सिंह और नरेंद्र सिंह को निलंबित किया गया था। अब हमीर सिंह की जगह तेजकरण को कुड़ी थाना प्रभारी बनाया गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *