भास्कर न्यूज|रामगढ़ झारखंड मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नॉलॉजिस्ट एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार की देर शाम होटल लॉमेरीटल के सभागार में टेक्नॉलॉजिस्ट डे को लेकर समारोह का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन विधायक ममता देवी, सिविल सर्जन डॉ. महालक्ष्मी प्रसाद, सदर अस्पताल के डीएस डॉ. ठाकुर मृत्युंजय कुमार सिंह, ब्लड बैंक प्रभारी सह पैथोलॉजिस्ट डॉ. रेणु कुमारी, रिम्स ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. के के सिंह, एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष सिंह सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया। समारोह के शुभारंभ से पूर्व एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनिरेख दुबे, उपाध्यक्ष अजीत कुमार मंडल, अजय कुमार, सचिव टिकेश्वर प्रसाद कुशवाहा, वेलफेयर सचिव रवि शेखर सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत पौधा देकर व अंगवस्त्र ओढ़ाकर किया। वहीं अतिथियों ने एसोसिएशन के डायरी का भी विमोचन किया। टेक्नोलॉजिस्टों की प्रमुख समस्याओं को रखा कार्यक्रम के शुभारंभ में संयोजक विवेक कुमार सिंह द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में संगठन की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए निजी व सरकारी क्षेत्र में कार्यरत लैब टेक्नोलॉजिस्टों की प्रमुख समस्याओं को विधायक सहित स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के समक्ष रखा। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी ने अपने संबोधन में लैब टेक्नोलॉजिस्टों को समाज के अदृश्य नायक की संज्ञा दी। साथ ही सभी न्यायोचित मांगों पर विधिसम्मत विचार कर त्वरित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने संगठन के प्रयासों की सराहना करते हुए हरसंभव सहयोग प्रदान करने का भरोसा दिलाया।


