झालावाड़ में आंखों की जांच का अभियान:13 से लगेंगे कैम्प, फ्री में चश्मे भी बांटे जाएंगे

झालावाड़ जिले में 13 दिसंबर से नेत्र जांच एवं चश्मा वितरण शिविरों का आयोजन किया जाएगा। ये शिविर राज्य सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान का हिस्सा हैं। जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. साजिद खान के नेतृत्व में यह अभियान संचालित होगा। सीएमएचओ खान ने बताया कि जिले के सभी टोल प्लाजा, बस स्टैंडों और अन्य प्रमुख स्थानों पर ये शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों का मुख्य उद्देश्य वाहन चालकों और आमजन की आंखों की जांच कर दृष्टि संबंधी समस्याओं की पहचान करना है। इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने में मदद मिलेगी।
शिविरों में नेत्र विशेषज्ञों की टीम द्वारा मुफ्त आंखों की जांच, कलर विजन टेस्ट और दृष्टि क्षमता परीक्षण किया जाएगा। जरूरतमंद प्रतिभागियों को चश्मे के नंबर निकालकर मुफ्त चश्मे भी वितरित किए जाएंगे। अभियान के दौरान लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं जैसे रात में ड्राइविंग के दौरान हेडलाइट का सही उपयोग, धुंध में वाहन चलाते समय सावधानियां, थकान में ड्राइविंग से बचाव और नियमित नेत्र जांच के प्रति भी जागरूक किया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *