कोडरमा जिले के डोमचांच में एक अवैध रूप से संचालित क्लिनिक में इलाज के दौरान 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान बेहराडीह गांव निवासी छोटेलाल मेहता के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक छोटेलाल को डोमचांच बाजार से घर लौटते समय मोटरसाइकिल दुर्घटना में हल्की चोट लग गई। परिजनों की सलाह पर वे अपने बेटे और भतीजे के साथ ढाब रोड स्थित ओम होमियो हॉल पहुंचे। क्लिनिक में डॉ. के डी प्रसाद ने छोटेलाल को लगातार चार इंजेक्शन लगाए। इंजेक्शन लगते ही छोटेलाल की मौत हो गई। डॉक्टर मौका पाकर वहां से फरार हो गया। परिजन शव को घर ले गए। परिजनों ने क्लिनिक को घेरा सोमवार सुबह मृतक के परिजनों ने क्लिनिक का घेराव किया। सूचना मिलते ही डोमचांच पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने चिकित्सक को हिरासत में लेकर थाने ले गई। इधर सिविल सर्जन डॉ अनिल कुमार ने बताया कि उन्होंने डोमचांच रेफरल अस्पताल के प्रभारी डॉ आशीष को उक्त क्लिनिक की जांच के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि डॉ के डी प्रसाद नामक उक्त चिकित्सक के सर्टिफिकेट की जांच के बाद ही कहना उचित होगा कि वे सच में चिकित्सक हैं या एक झोलाछाप डॉक्टर हैं। हालांकि उन्होंने बताया कि उक्त क्लिनिक द्वारा स्वास्थ्य विभाग से किसी भी प्रकार का रजिस्ट्रेशन नहीं लिया गया है। वहीं उन्होंने कहा कि जिले में इस प्रकार से जितने भी अवैध रूप से संचालित क्लिनिक हैं, उस पर विधि संवत कार्रवाई की जाएगी। डॉक्टरी के अलावे झाड़फूंक भी करते हैं चिकित्सक इधर स्थानीय लोगों की माने तो उक्त झोलाछाप डॉक्टर न सिर्फ मरीज का इलाज करते हैं, बल्कि दवा से सुधार नहीं होने पर झाड़फूंक भी करते हैं। लोगों ने बताया कि पहले ये ढाब में अपना क्लिनिक चलाते थे। वहां भी किसी मरीज का इन्होंने गलत इलाज कर दिया था। जिसके पश्चात वहां के ग्रामीणों के विरोध के बाद इन्होंने अपना क्लिनिक डोमचांच के ढाब रोड में खोलकर पिछले कई वर्षों से इसे संचालित करते आ रहे हैं। आरोपी को थाने ले गई पुलिस इधर डोमचांच थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि उक्त चिकित्सक को फिलहाल थाने ले आया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त चिकित्सक ने अपने को होमियोपैथी चिकित्सक होने का सर्टिफिकेट दिखाया है। जिसे स्वास्थ्य विभाग को सौंपकर जांच करवाई जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी।