शहर के देहात थाना क्षेत्र के कारी-मबई रोड पर शनिवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण हुआ कि मृतक का सिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। देहात थाना पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। कारी बजरुआ निवासी रंगोली ने बताया कि उसके चाचा विजय आज सुबह घर से बाइक से निकले थे। सुबह करीब 11.30 बजे उनका एक्सीडेंट होने की सूचना मिली। मौके पर जाकर देखा तो उनकी मौत हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि चाचा का शव बाटू जैन की क्रेशर के पास पड़ा मिला। फिलहाल यह पता नहीं चला है कि किस वाहन ने टक्कर मारी है। देहात थाना प्रभारी रवि गुप्ता ने बताया कि घटना में विजय का सिर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। शुरुआती जांच में लग रहा है कि किसी बड़े वाहन ने टक्कर मारी है। फिलहाल पंचनामा की कार्रवाई के बाद मृतक के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है। मौके पर एफएसएल टीम को बुलाकर बारीकी से परीक्षण किया जा रहा है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच भी की जा रही है।