टोहाना में नशीली गोलियों के साथ दो तस्कर गिरफ्तार:दोनों आरोपी पंजाब के रहने वाले, तलाशी में 1500 टैबलेट बरामद

फतेहाबाद जिले के टोहाना की सीआईए स्टाफ पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सीआईए टोहाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 1500 टैबलेट बरामद हुई हैं। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई की जाएगी। गुप्त सूचना पर पुलिस ने दबोचे सीआईए प्रभारी अशोक कुमार के अनुसार, एएसआई सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम दमकौरा रोड पर गश्त कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक बाइक पर नशीली गोलियां लेकर आ रहे हैं। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पंजाब के संगरूर जिले के कडैल गांव के रहने वाले बलवंत सिंह उर्फ गोरा और बलवंत सिंह उर्फ भुरी को पकड़ लिया। 0.50 mg की 20 स्ट्रिप्स भी बरामद डीएसपी रतिया नर सिंह की मौजूदगी में आरोपियों की तलाशी ली गई। उनकी बाइक से 0.50 mg की 20 स्ट्रिप्स बरामद हुई। 1500 टैबलेट्स का वजन 312 ग्राम है। यह मात्रा एनडीपीएस एक्ट के तहत कॉमर्शियल श्रेणी में आती है। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस पुलिस ने नशीला पदार्थ और मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर टोहाना में एनडीपीएस एक्ट की धारा 22C, 61 और 85 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि वे दवाएं कहां से लाते थे और किन-किन जगहों पर सप्लाई करते थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *