ट्रैक्टर बेचकर आरसी देने से किया इनकार:7.70 लाख रुपए का भुगतान करने के बाद भी नहीं मिला ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट

जिले के सदर थाना क्षेत्र में नौ जैड निवासी एक व्यक्ति को ट्रैक्टर खरीदने के सात साल से ज्यादा समय बीतने के बाद भी इसका रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया है। पीड़ित ने कई बार रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के लिए ट्रैक्टर बेचने वाले से संपर्क किया लेकिन उसने हर बार टाल मटोल की । ट्रैक्टर खरीदने के सात साल से ज्यादा समय बीतने के बाद भी जब उसे आरसी नहीं मिली तो उसने इस संबंध में सदर थाने में मामला दर्ज करवा दिया।
गांव नौ जैड के जसपालसिंह पुत्र निर्मलसिंह की ओर से दर्ज मामले में कहा गया है कि उसने मार्च 2017 में सूरतगढ़ में ऑरबिट पैलेस के पास ट्रैक्टर एजेंसी के संचालक चंचल ग्रोवर पुत्र कृष्ण ग्रोवर से एक ट्रैक्टर खरीदा था। इसकी एवज में उसने 7 लाख 70 हजार रुपए का भुगतान भी कर दिया। पीड़ित ने ट्रैक्टर खरीद के समय जब इसकी आरसी एजेंसी संचालक से मांगी तो उसने कुछ समय बाद देने की बात कही। जसपाल सिंह बार-बार यह आरसी मांगता रहा लेकिन आरोपी चंचल ग्रोवर ने उसे आरसी नहीं दी। घटना के सात साल से ज्यादा समय बीत जाने पर भी जब उसे आरसी नहीं मिली ताे पीड़ित जसपाल सिंह को ग्रोवर पर संदेह होने लगा। इस पर उसने सदर थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। जसपालसिंह ने बताया कि ट्रैक्टर उसके पास है लेकिन आरसी नहीं मिलने से खरीद का कोई प्रमाण उसके पास नहीं है। ऐसे में उसे आरसी के आधार पर ट्रैक्टर किसी अन्य को बेचे जाने की आशंका है। मामले की जांच हैड कांस्टेबल झाबरमल को दी गई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *