सिमडेगा | गुरुवार को भारत आदिवासी पार्टी के जिलाध्यक्ष अमृत चिराग तिर्की के द्वारा ठेठईटांगर प्रखंड के कंप्यूटर ऑपरेटर कैलाश यादव के द्वारा वित्तीय अनियमितता एवं फर्जी लाभुक समिति बना के सरकारी राशि का बंदरबांट करने के संबंध में उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। अमृत चिराग तिर्की के द्वारा इसके पूर्व में भी कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ आवेदन दिया गया था, लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं होने से पार्टी में रोष है। कहा है कि अगर करवाई जिला प्रशासन द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर एवं उससे संलिप्त व्यक्तियों नहीं किया तो जन आंदोलन करने बाध्य हो जाएंगे। चिराग ने कहा कि जिले के कई प्रखंडों से लोगों की ऐसे मामलों को लेकर जानकारी मिली रही है जो निंदनीय है। भारत आदिवासी पार्टी के द्वारा जिले के सभी प्रखंडों का दौरा होगा और झारखंड सरकार पंचायती राज विभाग की अधिसूचना संख्या 1551 /29-09-2020 नियमावली का उल्लंघन जिस भी प्रखंड में हुई है। प्रखंड विकास अधिकारियों के भारत आदिवासी पार्टी के माध्यम से सवाल खड़ी की जाएगी। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला प्रशासन इस मामले पर गंभीरता यदि नहीं लेगी तो पार्टी क्षेत्र की जनता के हक अधिकारों के लिए उच्च न्यायालय जाने का काम करेगी। ग्राम सभा का अधिकार लाभुक समिति को दरकिनार कर कंपनी और बिचौलिया के खाते में भुगतान किया जाना ग्राम सभा के संवैधानिक अधिकारों का हनन है।