डमी बैठाकर पास हुए तीन SI गिरफ्तार:पेपर में सिग्नेचर-राइटिंग मैच नहीं हुए, एग्जाम देने वाला एक VDO भी पकड़ा गया

स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने तीन ट्रेनी एसआई को गिरफ्तार किया है। इसके साथ डमी कैंडिडेट बनकर एग्जाम पास कराने वाले VDO को भी पकड़ा है। सिग्नेचर और राइटिंग मिसमैच मिलने पर तीनों ट्रेनी एसआई पकड़ में आए है। एसओजी टीम गिरफ्तार चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। एडीजी (एसओजी) विशाल बंसल ने बताया- ट्रेनी एसआई कुणाल चौधरी (30) पुत्र माधाराम निवासी झंवर (जोधपुर), चेनाराम (30) पुत्र हरिराम जाट निवासी करड़ा (जालोर) और अशोक कुमार (30) पुत्र लादूराम विश्नोई निवासी सांचौर (जालोर) को अरेस्ट किया है। ट्रेनी एसआई कुणाल चौधरी (मेरिट क्रमांक-234) राजसमंद की रिजर्व पुलिस लाइन, चूनाराम (मेरिट क्रमांक-251) उदयपुर की रिजर्व पुलिस लाइन और अशोक कुमार (मेरिट क्रमांक-154) उदयपुर के रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात थे। एसओजी की ओर से गिरफ्तार किए तीनों आरोपी ट्रेनी एसआई को रविवार दोपहर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। ग्राम विकास अधिकारी ने दी थी एग्जाम एसओजी पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार ट्रेनी एसआई कुणाल चौधरी की जगह डमी कैंडिडेट के रूप में ग्राम विकास अधिकारी अशोक कुमार ने रिटर्न एग्जाम दिया था। एसओजी ने गुरुवार को दबिश देकर डमी कैंडिडेट अशोक कुमार (30) पुत्र जीवनराम खींचड़ निवासी बज्जू बीकानेर को अरेस्ट किया। एसओजी टीम गिरफ्तार ट्रेनी एसआई चूनाराम और अशोक कुमार से पूछताछ कर उनकी जगह एग्जाम में बैठने वाले डमी कैंडिडेट के बारे में पता लगाने के प्रयास कर रही है। FSL जांच में आया सामने एडीजी (एसओजी) विशाल बंसल ने बताया- सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 पेपर लीक मामले में एसओजी की ओर से साल-2024 में दर्ज FIR पर लगातार जांच कर कार्रवाई की जा रही है। RPSC अजमेर से मिले 10 ट्रेनी एसआई के रिकॉर्ड का एनालिसिस किया गया। इसमें 3 ट्रेनी एसआई का रिकॉर्ड संदिग्ध मिलने पर FSL की मदद से जांच की गई। तीनों ट्रेनी एसआई के सिग्नेचर और हेड राइटिंग अलग पाई गई। इससे सामने आया कि तीनों ट्रेनी एसआई ने रिटर्न एग्जाम में खुद की जगह डमी कैंडिडेट बैठकर पास की है। 137 आरोपियों को किया गया अरेस्ट एसओजी की ओर से इस प्रकरण में अब तक 63 ट्रेनी एसआई व 6 सेलेक्ट एसआई सहित कुल 137 आरोपियों को अरेस्ट किया जा चुका है। एडीजी विशाल बंसल का कहना है कि ट्रेनी व सेलेक्ट एसआई से संबंधित रिकॉर्ड का सत्यापन निरंतर जारी है। संदिग्धता सामने आने के आधार पर अग्रिम सत्यापन कर आरोपियों की ओर भी गिरफ्तारी की जाएगी। एसओजी सभी ट्रेनी एसआई से अपील करती है। यदि किसी भी स्तर पर अनफेयर मींस का यूज किया गया है। वे सत्यापन का इंतजार किए बिना खुद आगे आकर एसओजी को बताते हुए समर्पण करें, जो उनके हित में होगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *