हजारीबाग में उत्पाद विभाग ने शुक्रवार रात एक बड़ी कार्रवाई की। टीम ने बरही के तिलैया रोड पर एक डाक पार्सल कंटेनर को जब्त किया। कंटेनर पर डाक विभाग का लोगो लगा था। जांच में कंटेनर से हरियाणा और पंजाब के लिए चिह्नित 400 पेटी अवैध शराब मिली। इसकी बाजार कीमत करीब 40 लाख रुपए है। वाहन चालक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। चालक ने बताया कि कंटेनर उसे रांची टोल टैक्स पर दिया गया था। उसे इसे पटना ले जाने को कहा गया था। पूछताछ में चालक ने मोंटी नाम के व्यक्ति को इस तस्करी नेटवर्क का मास्टरमाइंड बताया। चालक ने कंटेनर में गाड़ियों के पार्ट्स होने की बात कही सहायक उत्पाद आयुक्त शिवकुमार साहू ने बताया कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई। चालक ने पहले कंटेनर में मारुति गाड़ियों के पार्ट्स होने की बात कही। तलाशी में शराब की पेटियां मिलीं। उत्पाद आयुक्त के अनुसार, इस कार्रवाई से तस्करों को 80 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। इसमें 40 लाख की शराब और 40 लाख का वाहन शामिल है। स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधि उत्पाद विभाग की कार्रवाई की सराहना कर रहे हैं। ड्राइवर के बयान से आशंका है कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य में शराब खपाने की तैयारी थी। उत्पाद विभाग अब मोंटी और उसके नेटवर्क की तलाश कर रहा है।


