डूंगरपुर में 13वें इज्जतेमाई (सामूहिक) विवाह समारोह की तैयारियों को लेकर दूल्हा-दुल्हन के अभिभावकों की एक बैठक आयोजित की गई। यह समारोह 28 दिसंबर को होगा, जिसमें 16 जोड़ों का निकाह संपन्न कराया जाएगा। यह बैठक मदरसा सिरते मुस्तफा, मदीना मस्जिद के पास, घाटी डूंगरपुर में हुई। इसकी अध्यक्षता पंच मोडासियान के सेकेट्री मोहम्मद अनीस चौहान ने की। नायब सदर मस्तूक मलिक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सेहरी वेलफेयर सोसायटी के मुख्य संरक्षण यूसुफ मलिक और सदर मोहम्मद अकील खान ने अभिभावकों को सामूहिक विवाह से संबंधित आवश्यक जानकारी दी। सामूहिक विवाह समारोह निसार हाली स्कूल, घाटी डूंगरपुर में आयोजित किया जाएगा। कमेटी द्वारा सामूहिक विवाह से संबंधित नियम व शर्तें विस्तार से समझाई गईं। इस वर्ष न्याज का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक मस्तान बाबा दरगाह पर निर्धारित किया गया है, जबकि बारातों और अन्य व्यवस्थाएं घाटी जमात खाना में रहेंगी। अभिभावकों को ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु बनाए रखने संबंधी निर्देश भी दिए गए। पंच मोडासियान के सेकेट्री ने सभी अभिभावकों को सामूहिक विवाह के बारे में विस्तृत जानकारी दी। नायब सदर ने भी अपने विचार साझा किए। अभिभावकों और कमेटी सदस्यों के बीच विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। इस अवसर पर सेहरी वेलफेयर सोसायटी के सचिव वसीम मलिक, कोषाध्यक्ष आसिफ कुरैशी, सलाहकार शाहिद खान व इरफ़ान पठान, मीडिया प्रभारी मोहम्मद ताहिर कुरैशी सहित कई लोग मौजूद थे।


