भास्कर न्यूज | अमृतसर तख्त श्री पटना साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर ने सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेका। तख्त श्री पटना साहिब प्रबंधक कमेटी द्वारा प्रधान की मान्यता न देने संबंधी पूछने पर गौहर ने कहा कि तख्त श्री पटना साहिब कमेटी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है। उक्त प्रबंधकीय कमेटी का गठन 5 साल के लिए किया जाता है, जबकि इस कमेटी का कार्यकाल आज से 2 साल पहले ही समाप्त हो चुका है। गौहर ने कहा कि तख्त श्री पटना साहिब के पांच प्यारों व प्रबंधकीय कमेटी द्वारा इस कमेटी का इस्तेमाल सिर्फ अपने निजी हितों की पूर्ति के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रबधंकीय कमेटी पदाधिकारी आपस में लड़कर गुरुओं की मर्यादा को बदनाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तख्त श्री पटना साहिब प्रबंधक कमेटी द्वारा उनपर जो आरोप लगाए थे वह निराधार व बेबुनियाद साबित होने के चलते उनपर बतौर जत्थेदार काम करने से रोक हटाई जा चुकी है। गौहर ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, चीफ खालसा दीवान और तख्तों की सब-कमेटियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन कमेटियों के सदस्य अनैतिक नेता हैं जो केसों की बेअदबी करते हैं और शराब आदि का सेवन करते हैं।


