पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने तरनतारन दौरे के दौरान उप-चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। सीएम भगवंत मान ने ऐलान किया कि पूर्व सीपीएस हरमीत सिंह संधू तरनतारन विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी (AAP) उम्मीदवार होंगे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल अपनी पसंद का उम्मीदवार मैदान में उतारते हैं, लेकिन हमने इस बार क्षेत्र की जनता की पसंद को मैदान में उतारा है। तीन बार तरनतारन से विधायक रह चुके हरमीत सिंह संधू को अगस्त महीने में हलका इंचार्ज नियुक्त किया गया था। मुख्यमंत्री मान ने संबोधन के अंत में कहा- मैं तरनतारन के लोगों को नई सड़कों के साथ नया विधायक भी दे रहा हूं। इसे संभालकर रखना और गौर भी करना। संधू की जीत के लिए कोई कसर न छोड़ी जाए। जब भी बुलाओगे, मैं चुनाव प्रचार के लिए आ जाऊंगा। अकाली दल व भाजपा कर चुके अपने उम्मीदवार घोषित मुख्यमंत्री मान ने हरमीत सिंह संधू को मजबूती से चुनाव में उतरने की नसीहत देते हुए कहा कि जैसे डेरा बाबा नानक, गिद्धड़बाहा, चब्बेवाल, जालंधर और लुधियाना की उपचुनाव सीटों पर आम आदमी पार्टी ने जीत दर्ज की थी, वैसे ही तरनतारन में भी हरमीत संधू की जीत सुनिश्चित कर पार्टी नया रिकॉर्ड कायम करेगी।