सिटी रिपोर्टर | बोकारो डीपीएस बोकारो के दो विद्यार्थियों अयांश पुंज और यश्वी प्रिया ने ताइक्वांडो जिलास्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण और रजत पदक जीतकर स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) गेम्स में अपनी जगह पक्की की है। पहली कक्षा के अयांश पुंज ने अब तक ताइक्वांडो में तीन स्वर्ण और एक रजत पदक जीता है। रविवार को चास में आयोजित प्रथम दिशोम गुरु जिलास्तरीय प्रतियोगिता में अयांश ने रजत पदक जीता। वहीं, चौथी कक्षा की छात्रा यश्वी प्रिया ने प्रथम दिशोम गुरु जिलास्तरीय प्रतियोगिता के अलावा 31वीं एवं 32वीं बोकारो ताइक्वांडो प्रतियोगिता तथा तृतीय अंतर विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक अर्जित की। यश्वी 23वीं राज्यस्तरीय सब-जूनियर एवं जूनियर ताइक्वांडो में रजत पदक विजेता भी रह चुकी है। उक्त दोनों ही प्रतिभाशाली विद्यार्थी अब इसी महीने रांची में एसजीएफआई की ओर से आयोजित राज्य स्तर की प्रतियोगिता में अपने दमखम दिखाएंगे। अयांश और यश्वी सोमवार को अपने माता-पिता के साथ विद्यालय पहुंचे तथा प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार का आशीर्वाद प्राप्त किया। प्राचार्य ने उन्हें बधाई दी।