थैलेसीमिया पीड़ितों के लिए 35 यूनिट रक्तदान किया

भास्कर न्यूज |लुधियाना खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, सराभा नगर कार्यालय में समूची टीम द्वारा सरबत के भले के लिए श्री सुखमणि साहिब का पाठ करवाया गया। इस मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के हजूरी रागी भाई राजिंदर सिंह चौकीमान ने संगत को गुरबाणी के कीर्तन से निहाल किया। उन्होंने गुरु साहिबान द्वारा बताए गए सच्चाई और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। समागम उपरांत विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने गुरु का अटूट लंगर वितरित किया। इस मौके पर जिंदगी लाइव फाउंडेशन और सीएमसी हॉस्पिटल के डॉक्टरों के सहयोग से रक्तदान शिविर भी लगाया गया, जिसमें 35 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शिविर का उद्घाटन खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर (फील्ड) पटियाला डिवीजन तरविंदर सिंह चोपड़ा ने किया। उन्होंने कहा कि हमें गुरबाणी की शिक्षाओं का पालन करते हुए जरूरतमंदों की सहायता करनी चाहिए। इस मौके पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की ईस्ट सर्कल कंट्रोलर मैडम शिफाली चोपड़ा, कंट्रोलर वेस्ट सर्कल सरताज सिंह चीमा, संजय कंवर एसई नगर निगम, सुधीर कुमार जिला मैनेजर मार्कफेड, सुखविंदर सिंह जिला मैनेजर वेयरहाउस, नरिंदर सिंह खाद्य सप्लाई अधिकारी खन्ना, सुरिंदर कुमार बेरी रिटायर्ड जिला कंट्रोलर, बलबीर कौर रिटायर्ड खाद्य सप्लाई अधिकारी, दमनजीत कौर रिटायर्ड असिस्टेंट खर्चा सप्लाई अधिकारी सहित रिटायर्ड खाद्य सप्लाई यूनियन के सदस्य एवं समूह अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *