अमृतसर| थाना कबोह की पुलिस ने दंपति पर तेजधार हथियार से हमला करने वाले 4 हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपियों की पहचान काशू, मनी, अभी और हरभाल सिंह निवासी गांव पंडोरी वड़ैच के रूप में हुई है। पुलिस को दी शिकायत में लखविंदर सिहं निवासी गांव पंडोरी वड़ैच ने बताया कि 3 फरवरी की शाम को अपनी पत्नी रजनी के साथ बाइक पर सवार होकर साढ़े 5 बजे नाग खुर्द से मजीठा रोड जा रहा था कि जब वह गांव पंडोरी मुधल मोड़ पहुंचे तो आरोपियों ने उसका रास्ता रोककर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। जिस दौरान वह जख्मी हो गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।