दुकानों के बाहर अवैध अतिक्रमण और रोड पर पार्क किए जा रहे वाहनों के कारण रोजाना ट्रैफिक जाम लग रहा है। इसी तरह शनिवार को हाल बाजार, गोल हट्टी और अमृत टॉकी रोड पर ट्रैफिक जाम लग गया। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस ने इस जाम को धीरे-धीरे निकाला। एडीसीपी ट्रैफिक हरपाल सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की टीम रोजाना अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकानदारों की ओर से बाहर रखे सामाना को कब्जे में लेती है। अगर दोबारा रोड पर अतिक्रमण हो रहा है तो जांच कर कार्रवाई करेंगे।