चित्तौड़गढ़ | दुर्ग पर शहीद चंदनसिंह चौहान राउमावि में स्कूल के बच्चों को 66 बांटे स्वेटर आजाद भट्ट व संगीता दाधीच ने दोनों की तरफ से बांटे गए। विद्यालय परिवार का समस्त स्टाफ मौजूद था। नीलम मेहता, ज्योति सुराणा, अनुराधा लक्षकार, आशा शर्मा, फुलवंता डाड, मनोज मैडम भी मौजूद रहे।