सुकमा | कोंटा ब्लॉक के जगरगुंडा व किस्टाराम इलाके में बीते दिनों धर्मांतरित परिवारों व आदिवासी समाज के लोगों के बीच हुए विवाद व मारपीट के बाद मसीह समाज के लोगों ने 21 मई को धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। इस दौरान विक्लिप सागर, भीमा सोढ़ी, तेजसिंग मुचाकी, प्रभुदान कश्यप, नबी कुंजाम, लखमा नाग, दीपक राव सहित अन्य मौजूद थे।